मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। श्री श्री 108 नव शक्ति दुर्गा पूजा समिति कोतवाली चौक पर इस बार बिजली की सजावट खास होगी। यहां स्थाई रूप से भव्य दुर्गा मंदिर है। यहां पर मिथिला के विधि विधान से मां भगवती की पूजा होती है। स्थानीय मूर्तिकार यहां माता की प्रतिमा बना रहे है। 22 सितंबर को कलश स्थापन होगा। सप्तमी को पट खुलते ही दर्शन के साथ खोइंछा भरने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इसको लेकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। श्री श्री 108 नव शक्ति दुर्गा पूजा समिति कोतवाली चौक पर नवरात्र के सभी दिन अलग अलग प्रकार का भोग लगाया जाएगा। महाभोग में यहां पर माता को मखाना का खीर भोग लगेगा। यहां वैष्णवी पूजा होती है। ऐसे में माता के भोग का विशेष ध्यान रखा जाता है। नवरात्र में लाइट एवं साउंड की होगी बेहतर व्यवस्था: श्री श्री 108 नव शक्ति दुर्गा पूजा ...