भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पथ निर्माण विभाग ने भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली वाया गोराडीह रोड के चौड़ीकरण की निविदा रद्द कर दी है। यह योजना वर्तमान टू लेन सड़क को 10 मीटर चौड़ी करने की थी। चुनाव की घोषणा से पूर्व ही आनन-फानन में 17.75 किमी लंबी इस सड़क को चौड़ीकरण करते हुए फोरलेन का शक्ल देते हुए बनाया जाना था। इस सड़क का निर्माण केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से किया जाना था। विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस योजना की तकनीकी स्वीकृति नहीं हो पाई थी। मुख्यालय के स्तर से तकनीकी स्वीकृति होने के बाद दोबारा निविदा निकाली जाएगी। बता दें कि सितंबर में करीब 101.56 करोड़ रुपये से इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए निविदा जारी की गई दी। टेंडर भरने की अंतिम तिथि तीन नवंबर तय की गई थी। वहीं...