अमरोहा, जून 21 -- कोतवाली में शिकायत करने आए दो पक्षों की महिलाएं गेट पर ही भिड़ गईं। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। शनिवार दोपहर हुई घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एक विवाहिता के साथ गांव निवासी युवक छेड़छाड़ करता है। महिला उसकी शिकायत करने के लिए कोतवाली आई थी। इसी बीच दूसरे पक्ष की महिला व पुरुष भी वहां पहुंच गए तो पीड़ित महिला उन्हें गेट पर मिल गई। दूसरा पक्ष महिला को कोतवाली में शिकायत करने से रोकने की कोशिश करने लगा, इसे लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। शोर सुनकर कोतवाली से निकलकर गेट पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हि...