रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- सितारगंज। कोतवाली गेट पर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करने पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया। 9 दिसंबर को गांव गोठा निवासी सूरज पुत्र रामधनी को एक ओवरलोड अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी थी। 11 दिसंबर को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को विशाल सिंह, आनंद सिंह निवासी कैलाशपुरी और अखिलेश कुमार निवासी गोठा ने कोतवाली गेट पर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों का चालान कर दिया। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि पुलिस लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों में 700 से अधिक ...