पीलीभीत, फरवरी 25 -- कोतवाली गेट पर बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट को लेकर किसान नेता व ट्रैफिक पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गई। बुलेट सीज करने की बात से नाराज किसान नेता ने उसमें आग लगाने की बात कही। कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाकर मामला शांत करा दिया। किसान नेता ने ट्रैफिक पुलिस पर लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे विशेष कैंप में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। तभी अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री बलजिंदर सिंह भी एसपी से मिलने के लिए पहुंचे। इसबीच गेट पर ही ट्रैफिक पुलिस ने किसान नेता को रोककर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को सीज करने की बात कही। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने किसान नेता की बाइक से चाबी निकालने का भी प्रयास किया। तभी पुलिस और किसान नेता के बीच नोकझोंक होने लगी। किसान नेत...