पीलीभीत, अगस्त 25 -- पूरनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा माहौर वैश्य समाज के सहयोग से दानवीर भामाशाह की स्मृति में कोतवाली के पास द्वार के निर्माण की नींव रखी गई। जिसमें माहौर वैश्य समाज ने चेयरमैन पूरनपुर शैलेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में पूजन करवाया। मुख्य रूप से राजेंद्र आर्या के अलवा समाज के अध्यक्ष अनुप गुप्ता, महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, मनोज गुप्ता सोना , गिरीश गुप्ता, संरक्षक संतोष गुप्ता, बाबूराम आर्य, रामाशंकर गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, विनोद गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। बता दें कि इसको लेकर पूर्व में कई बार मांग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...