लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र से एक महिला और एक युवती के लापता होने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन 13 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे गोला में सामान खरीदने के लिए आई थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के अनुसार उसकी बहन के पास एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी और सोने की चेन है। दूसरे मामले में एक महिला की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री इन दिनों मायके आई हुई थी। 12 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे वह किसी काम से गांव के ही चौराहे पर गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी। काफी...