रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर। शहर में ऑटो लिफ्टर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। बीते सप्ताह कोतवाली क्षेत्र से दो बाइक चोरी हो गईं। रम्पुरा निवासी सत्यम ने बताया कि पांच नवंबर को उन्होंने अपनी बाइक चावला क्लॉथ हाउस, मेन मार्केट के बाहर खड़ी की थी और काम पर चले गए थे। शाम को लौटने पर बाइक नहीं मिली। वहीं, जैन कॉलोनी निवासी अजय पाठक ने बताया कि सात नवंबर की सुबह उन्होंने अपनी बाइक विशाल मेगा मार्ट के पास पार्क की थी। करीब एक घंटे बाद लौटने पर बाइक नहीं थी। बाइक के साथ उसके सभी दस्तावेज भी चोरी हो गए। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि दोनों मामलों में तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...