हरदोई, दिसम्बर 17 -- शाहाबाद। शाहाबाद कोतवाली के सामने बुधवार को दोपहर करीब 12:55 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शाहाबाद के मोहल्ला चौक निवासी 40 वर्षीय सराफा व्यापारी सुनील रस्तोगी उर्फ सोनी ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचाया। तुरंत हिरासत में ले लिया। व्यापारी ने बैग गिर जाने के मामले में पुलिस द्वारा समय से कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाने की बात कही है। सर्राफ सुनील रस्तोगी की सरस्वती ज्वेलर्स नाम से दुकान सराफा मार्केट चौक में है। अमर सिंह उर्फ हनुमान शरण निवासी नगला लोथू थाना शाहाबाद यहां कर्मचारी हैं। 15 दिसंबर को शाम करीब छह बजे दुकान की चाभी व गिरवी रखा सोना, चांदी (कथित मूल्य लगभग दो लाख रुपये) एक बैग में रखकर अमर साइकिल से दुकान से व्यापारी के घर ले ज...