पीलीभीत, अगस्त 12 -- पूरनपुर, संवाददाता। शहर में लगने वाले जाम की जद में जब कोतवाली का गेट आया तो सिपाही खुलवाने के लिए दौड पडे। इस दौरान लोगों को ब्लॉक चौराहे से तहसील तक जाम में खडे होकर परेशान होना पड़ा। दिन में यहां पर कई बार जाम लगने से सीएचसी आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में जाम की समस्या अब गहराने लगी है। स्टेशन रोड पर यह समस्या अबवाहन चालकों के लिए ही नहीं बल्कि पैदल चलने वालों के सामने भी खडी हो रही है। जाम से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई प्रबंध नहीं है। मंगलवार को जाम की समस्या ब्लॉक चौराहे से तहसील तक रही। इसमें जब कोतवाली गेट के पास वाहनों के तेज हार्न बजे तो सिपाही जाम खुलवाने के लिए दौड पडे। किसी तरह से जाम को खुलवा दिया गया। इसके बाद पूरे दिन कई बार जाम की समस्या लोगों को परेशान करती रही।

हिंदी...