हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी कोतवाली के सामने मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह चोरी की वारदात हो गई। खास बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस को दी तहरीर में मोतीमहल रेस्टोरेंट की मालिक रविंद्र कौर ने लिखा कि 27 अक्तूबर की सुबह करीब पांच बजे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है। उन्होंने बताया कि एक युवक रेस्टारेंट की छत से डोर क्लिपर को तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद उसने दस मिनट तक रेस्टारेंट के भीतर गल्ला समेत अन्य जगहों को चेक किया। अंत में गल्ले से 4500 रुपये, एक आईफोन और पीतल की गगरी लेकर फरार हो गया। रविंद्र कौर के मुताबिक रेस्टोरेंट में ए...