पीलीभीत, सितम्बर 25 -- पूरनपुर। पुराने विवाद को लेकर एक शो रूम के बाहर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। उसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली गेट के सामने भिड़ गए। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। उसके पास से कारतूस बरामद हुए। लगभग दो महीने पहले कोतवाली रोड पर स्थित एक बारात घर के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज है। इसको लेकर दोनों पक्षों स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई थी। बुधवार को दोनों पक्षों में माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद एक शोरूम के बाहर झगड़ा हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे। गेट पर भी दोनों पक्ष भिड़ गए। जमकर लात घूंसे चले। शोरशराबा होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। एक युवक की पुलिस ने तलाशी ली। उसके पास ...