सहारनपुर, जनवरी 28 -- देवबंद। नगर कोतवाली के मुख्यद्वार के सामने महिला और पुरुषों के गुट ने युवक और उसके पिता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। चर्चा है कि मारपीट करने वाले लोग युवक के ससुराली थे। हालांकि घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने पर पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। सोमवार कोतवाली के सामने उस समय हंगामा हो गया जब गांधी कालोनी निवासी विशाल और उसके पिता नरेंद्र पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की। वह किसी बात की शिकायत लेकर कोतवाली आ रहे थे। वायरल वीडियो में हमलवरो में महिलाएं भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक विशाल का अपने ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा है, इस मामले में पहले भी कुछ लोग जेल भी जा चुके थे। वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं और पुरुषों की दो लोगों से कहासुनी...