शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- पुवायां के एक बड़े व्यापारी ने कोतवाली के सामने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। व्यापारी की जिंदगी की आस में पुलिस उसके परिजनों के साथ उसे लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डाक्टर ने चेकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। बता दें कि नगर के मोहल्ला कसभरा आढ़त निवासी मलय गुप्ता पुत्र राकेश चंद्र गुप्ता की उम्र लगभग 42 साल थी। वह पुवायां के एक बड़े व्यापारी थे। सोमवार को मलय गुप्ता कोतवाली के सामने हरे राम तालाब में कूद गए। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मलय गुप्ता को तालाब से बाहर निकाला। परिजनों के साथ उन्हें सीएचसी लेकर गए। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिजन युवक के शव को देख रो पड़े...