महाराजगंज, नवम्बर 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शहर में कोतवाली के ठीक सामने बांसपार बैजौली मार्ग पर चार पहिया व मालवाहक ट्रकों का आवागमन पिछले चार दिन से ठप है। पेयजल आपूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त मेन सप्लाई लाइन के पाइप की मरम्मत के लिए नगर पालिका ने गहरा गड्डा खोद कर छोड़ दिया है। मुख्य रास्ता अवरूद्ध होने से वाहन चालकों समेत हजारों लोगों को परिक्रमा करके आना-जाना पड़ रहा है। बुधवार की रात में एक दूर संचार कंपनी का आप्टिकल फाइबर केवल को अंडरग्राउंड ले जाते समय कार्यदायी संस्था की ड्रिल मशीन से नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइप बुधवार की रात क्षतिग्रस्त हो गई। इससे 17 वार्ड की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल व ईओ आलोक कुमार के निर्देश पर कर्मचारियों ने गड्ढा खोद क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराकर पेयज...