सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- भदैया, संवाददाता। आयोध्या में हुई विस्फोट की घटना के बाद विस्फोटक को लेकर जिले की पुलिस एलर्ट मोड पर है। इसक्रम में रविवार को शहर कोतवाली पुलिस के बाद सोमवार को देहात कोतवाली पुलिस ने पांच बोरी विस्फोटक बरामद कर एक आरोपी को दबोचा। क्षेत्र के रामनगर बनकट गांव से पकड़े गए आरोपी मोहम्मद अनवर की निशानदेही पर पुलिस ने विस्फोटक बरामद कर उसका विस्फोटक एक्ट 1884 में चालान किया। आरोपी बचने के लिए बरामद विस्फोटक को अपने घर के पीछे छिपाकर रखा था। पुलिस की मांने तो गिरफ्तार मो.अनवर रामनगर बनकट गांव निवासी जलील का पुत्र है, आरोपी लंबे समय से दीपावली और अन्य त्योहारों पर अवैध तरीकों से पटाखे बनाने के साथ उसकी बिक्री करता है। पुलिस ने मौके से बरामद सभी सामानों को कब्जे में लेकर अनवर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी देहात...