हरदोई, अप्रैल 13 -- कछौना। कोतवाली के सामने सरकारी तालाब के पास हो रहे मिट्टी खनन में लिप्त डंपर को पुलिस ने सीज कर दिया। ग्राम पंचायत पतसेनी देहात के भीरीघाट में स्थित एक बड़े तालाब के किनारे बीते चंद दिनों से मिट्टी खनन जारी है। जेसीबी व बिना नंबर प्लेट के डंपरों से मिट्टी खोद कर ठिकाने पहुंचाई जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगो ने आपत्ति भी जतायी थी। रविवार को मिट्टी भरकर जा रहे एक डंपर को कोतवाली के पास पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि यातायात पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के मिट्टी लदे डंपर को सीज किया है। मामले में छानबीन कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...