संभल, फरवरी 17 -- कोतवाली के निकट गांधी पार्क में अज्ञात शव मिलने से पुलिस में खलबली मच गई। काफी प्रयास के बाद भी अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की शाम एक अधेड़ स्टेशन रोड स्थित नगरपालिका के अस्थाई कार्यालय गांधी पार्क में बैठा हुआ। जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया। जब रात नौ बजे नगरपालिका का चौकीदार मोहम्मद हुसैन पुत्र मेहंदी हसन निवासी सीकरी गेट डयूटी पर पहुंचा तो उसे अधेड़ को सीमेंट की बेंच पर लेटे पाया। चौकीदार ने जब उसे उठाने का प्रयास किया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उसने मुंह पर पानी की छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने जांच के...