देवरिया, अगस्त 25 -- देवरिया, हिटी। बच्चों के विवाद को लेकर कोतवाली पहुंचे दो पहुंचे दो पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते दो पक्ष की महिलाएं मारपीट करने लगीं। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच- बचाव कर दोनों पक्षों को अलग- अलग किया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो का आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि शहर के एक मोहल्ले में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को सामने- सामने हो गए। कुछ देर दोनों पक्ष मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां कोतवाली के गेट दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। वहां मौजूद पुलिस को कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को दो प...