मुरादाबाद, जनवरी 13 -- चोरों ने रविवार की रात एक सीएससी सेंटर ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी अभिषेक कुमार पुत्र छुन्नु नगर के एसडीएम कोर्ट रोड पर गैलेक्सी सीएससी सेंटर चलता है। वह सोमवार सुबह करीब 10 बजे रोज की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के दोनों ताले टूटे मिले। शटर उठाकर अंदर जाने पर गल्ले का ताला भी टूटा हुआ पाया गया, जिसमें रखे लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि वह सीएससी सेंटर के साथ-साथ आधार कार्ड के माध्यम से धन निकासी का कार्य भी करता है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सामने आया कि रात करीब 1:10 बजे द...