गंगापार, सितम्बर 11 -- हाईवे के सर्विस रोड के किनारे दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियों का पुलिस चालान कर देती है किंतु कोतवाली गेट के अगल-बगल वर्षों से खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते आए दिन राहगीर रात के वक्त टकराकर या एक दूसरे से भिड़ कर घायल हो रहे हैं। कस्बा के कई व्यापारियों ने इस रोष जाहिर किया। लोगों का आरोप है हंडिया कस्बा के बाजार में जो नेशनल हाईवे की सर्विस रोड है उस पर लगी सफेद पट्टी के अंदर खड़ी बाइक पर पुलिस चालान करती है। व्यापारियों का कहना है ग्राहक दुकान पर आता है तो बाइक दुकान के सामने ही लगता है जबकि कोतवाली गेट के अगल-बगल हाईवे की आधी सर्विस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़े कर दिए गए हैं जिसके चलते आए दिन लोग भिड़ रहे हैं। सोमवार रात महावीर मेडिकल के संचालक अंधेरे में खड़ी गाड़ी में टकराकर घ...