बलरामपुर, नवम्बर 7 -- पचपेड़वा,संवाददाता। पचपेड़वा कोतवाली में नई बैट्री व इन्वर्टर लगाने व पुराने सामान को खरीदने के एवज में जालसाज कोतवाली से 21 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। सामान लेकर पहुंचे दुकानदार ने सिपहियों से पुरानी बैट्री देने की बात कही तब मामला सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पुलिस क रही है। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर जालसाज की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हालाकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। कोतवाली पचपेड़वा नई बाजार निवासी मोहम्मद कलीम ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि नई बाजार चौराहे पर मेन रोड पर उसकी रहीम बैटरी सर्विस इनवर्टर व बैटरी की दुकान है। गुरुवार की रात आठ बजे लगभग एक व्यक्ति खाकी ड्रेस में हेलमेट लगाकर बाइक से दुकान पर पहुंचा और बताया कि मैं थाने से आया हूं। थाने पर तीन इन...