भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर । बरारी से होने वाली जलापूर्ति की पाइप 10 सितंबर की रात बिजली विभाग की घोर लापरवाही से कोतवाली थाना के सामने क्षतिग्रस्त हो गई थी। 11 सितंबर को नगर निगम के मिस्त्री द्वारा जलप्रवाह को रोका गया। वहीं 12 सितंबर को मरम्मत का कार्य फिर से शुरू कराया गया है। मरम्मत कार्य का जायजा लेने सशक्त स्थाई समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर देर रात कोतवाली चौक पहुंचीं। डॉ प्रीति ने कहा कि जलापूर्ति बाधित होने के कारण लोग काफी परेशान हैं। कोतवाली, मंदरोजा, रामसर एवं काजवलीचक मोहल्ले के सैकड़ों घर प्रभावित थे। शनिवार सुबह से जलापूर्ति की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...