महोबा, नवम्बर 22 -- चरखारी, संवाददाता। कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।कहा कि कोतवाली आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुनकर जांच के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस मित्र की भूमिका को साकार करते हुए काम हो। शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना आदि का अवलोकन किया। परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र की समीक्षा की। कोतवाली में खड़े वाहनों की निलामी कराने के निर्देश दिए। अपराधिक छवि के लोगों पर नजर बनाकर रखने और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ दीपक दुबे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, पीआरओ राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।...