मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना की पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृति वाले लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई आरंभ की गई है। कोतवाली थानाध्यक्ष डा. राजीव तिवारी ने बताया कि दुर्दांत अपराधी घसियार मुहल्ला निवासी मो.अरमान के विरूद्ध सीसीए-12 का प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि सीसीए-3 के लिए 3 अपराधियों के भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिसमें दुर्दांत अपराधी मिर्ची तालाब निवासी सौरभ कुमार, गुलजार पोखर निवासी कटीमन झा और गंगा नगर निवासी कन्हैया मंडल शामिल है। इन तीनों के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है, जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा 6 और आपराधिक प्रवृति वालों के विरूद्ध सीसीए-3 का प्रस्ताव ...