बदायूं, अक्टूबर 31 -- बदायूं, संवाददाता जिले में लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस की कमजोर पकड़ को देखते हुए एसएसपी ने बड़ा फेरबदल किया है। क्राइम कंट्रोल में फेल और शिकायतों में घिरे कई थाना प्रभारियों को हटाकर नई जिम्मेदारी दी गई है। लगातार छीछालेदर करवाने वाले फैजगंज बेहटा, वजीरगंज थाने के प्रभारी को थाने से हटा दिया। वहीं भाजपा नेता से मारपीट और गोवध प्रकरण के बाद विवाद के बाद सिविल लाइंस कोतवाली के इंस्पेक्टर को मानवाधिकार प्रकोष्ठ भेजा। मूसाझाग व सहसवान में अपराध नियंत्रण में ढिलाई के चलते यह कार्रवाई की गई है। दातागंज इंस्पेक्टर को लाइन में आमद करने को कहा। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया,सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को हटाकर प्रभारी मानव अधिकार प्रकोष्ठ बनाया गया है। उनकी जगह उझानी कोतवाली में तैनात नीरज मलिक को सि...