पीलीभीत, जुलाई 12 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी सुमाइल पांच जुलाई को बहलाकर कहीं ले गया। इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री आठ जुलाई को गांव में ही अपने मामा के घर गई थी। वहां से कोई अज्ञात युवक उसे बहलाकर ले गया है। उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखा जेवर और नकदी भी ले गई है। उसकी पुत्री जिस नंबर से बातचीत करती थी। उस पर उसने फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले युवक ने गाली गलौच करते हुए उसकी पुत्री की हत्या कर देने की धमकी दी। उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। एक अन्य मामले में थाना गजरौला क्षेत्र की एक कॉलोनी के निवासी ग्राम...