किशनगंज, नवम्बर 10 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न थाना की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी के मद्देनजर रविवार कोढ़ोबाड़ी थाना पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसएसबी के साथ मिलकर गश्ती अभियान चलाया। कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ एसएसबी के जवान एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही इस दौरान एसएसबी और पुलिस ने ग्रामीणों से मिलकर सीमा पर किसी भी तरह की अनहोनी की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई, ताकि सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधियों को रोका जा सकें। वही इस दौरान पुलिस एवं जवानों ने चुनाव पेट्रोलिंग पार्टी के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के कई बूथों का दौरा विधि व्यवस्था को लेकर जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...