कटिहार, नवम्बर 17 -- कटिहार कोढ़ा गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न ब्रांड के 122 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार हुए हैं। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जुगाड़ गाड़ी पर रूई में छुपा कर विदेशी शराब की खेप जा रही है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर महिनजपुर पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान जुगाड़ गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। इसी दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई। इसी दौरान शराब ले जा रहे तीन कारोबारी की गिरफ्तार हुई है। मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...