कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि बासगाढ़ा निवासी आलोक कुमार अपनी पत्नी को लेकर कटिहार से बाइक से घर आ रहा था। इसी बीच गेडाबड़ी पेट्रोल पंप के समीप सामने से एक अन्य बाइक सवार ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना के बाद दोनों दंपति सड़क पर गिर गए। घटना में 25 वर्षीय प्रिया कुमारी अचानक सड़क पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वही आलोक कुमार घायल हो गये हैं। मौके पर स्थानीय गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने घायल स्थिति में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...