कटिहार, नवम्बर 7 -- कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पवई चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से कुर्सेला से गेड़ाबाड़ी की की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार दस चक्के ट्रक की चपेट में आने से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दूसरे घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घ...