कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, कोढ़ा द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चार लोगों के परिसर से विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया। कनीय अभियंता पंकज ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन्होंने विद्युत मीटर को बाईपास कर या बिना कनेक्शन के विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। विद्युत विभाग को इस चोरी से लगभग 1.83 लाख रुपये की राजस्व की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...