कटिहार, जून 15 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर पंचायत अंतर्गत छोटी परमानंदपुर गांव में रविवार की संध्या एक किसान द्वारा खेत सिंचाई के दौरान बिजली से एक महिला और उसका 10 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बारे में बताया जाता है कि महिनाथपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव निवासी किसान नंदलाल मेहता ने अपने खेत में पानी पटवन के लिए बिजली के पोल बिजली का तार जोड़कर करीब एक किलोमीटर दूर तक नंगे तार से मोटर चला रहा था। बिजली का तार कई जगहों पर कटा हुआ था। इसी दौरान घर के टीना में नंगा तार संपर्क में आने से करंट आ गया। जो एक महादलित परिवार के घर के चापाकल तक पहुंच गया। इस करंट की चपेट में आकर 30 वर्षीय खुशबू देवी और उनका 10 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां...