कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार । कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर चौक के समीप बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पूर्णिया की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा गेड़ाबाड़ी की तरफ आ रहा था। दोनों ही बाइकों की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण चेथरियापीर चौक के पास सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अकलु ऋषि (उम्र 50 वर्ष), कुमोद ऋषि (उम्र 35 वर्ष), रंजीत ऋषि (उम्र 30 वर्ष) - तीनों निवासी बहरखाल, तथा भवेश मंडल (उम्र 22 वर्ष) घर कशुआ गढ़बेनेली के र...