कटिहार, मई 10 -- कटिहार । शादी विवाह में वायरल वीडियो पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दो देसी कट्टा चार जिन्दा कारतूस के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अपर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बासगाढ़ा गांव में शादी समारोह में गांव के दो युवक डीजे की धुन देशी कट्टा लहराते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। वायरल वीडियो की पहचान कर आरोपी के घर छापामारी की गई। जहां दो देसी कट्टा तथा 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपी को घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना में कांड दर्ज करते हुए दोनों आरोपी को न्यायाधीश में कटिहार भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी में छोटू कुमार तथा निकेश कुमार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...