कटिहार, दिसम्बर 13 -- कोढ़ा। थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पुर्णिया रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को सुरक्षार्थ थाने में जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि घायल की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...