कटिहार, जुलाई 17 -- कटिहार कोढ़ा के सभागार में जीविका द्वारा एक दिवसीय क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तमानंद भारती एवं संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ ने क्रेडिट कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। उन्होंने मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऋण आवश्यकता अनुसार ही लें और उसका सदुपयोग करें, जिससे आर्थिक सशक्तिकरण का उद्देश्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर कुल 7 लाभार्थियों को इंडिविजुअल फाइनेंसिंग के तहत 9,50,000 तथा 74 स्वयं सहायता समूहों को 83,96,000 का ऋण डेमो चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। वहीं बीपीएम उत्तमानंद भार...