कटिहार, जनवरी 17 -- कटिहार कोढ़ा थाना पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को मास्टर चाबी एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की गई बाइक बरामद किया है। थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पवई गांव में एक शातिर चोर चोरी करने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ पवई गांव पहुंचकर छापेमारी किया। ‌छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जब पुलिस ने पकड़ाए गए व्यक्ति से जांच के दौरान पूछताछ किया तो उसने अपना नाम पूर्णिया के सरसी का रहने वाला खुर्शीद आलम बताया। जब पुलिस के द्वारा तलाशी की गई तो तलाशी के दौरान पकड़ाये गये व्यक्ति के पास से एक मास्टर चाभी एवं एक मोबाईल बरामद की गई तथा उसकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई। इस बा...