कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार। कटिहार के कोढ़ा थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी कर जुराबगंज से कुल 3 लाख रुपये बरामद किया गया है। दो अलग-अलग जिलों में चोरी और छिनतई की घटनाओं से संबंधित थे। बरामद राशि को विधिवत जब्त कर संबंधित थानों की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पहली कार्रवाई में किशनगंज जिले के बिशनपुर थाना में चोरी गई राशि दो लाख रुपये बरामद की। यह रकम भरत के घर से बरामद की गई। राशि बिशनपुर थाना किशनगंज पुलिस को सुपुर्द कर दी गई। दूसरे मामले में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में छिनतई गई राशि एक लाख रुपये बरामद की। यह रकम अप्राथमिकी अभियुक्त से जब्त कर कुचायकोट थाना गोपालगंज पुलिस को सौंप दिया गया। दो वारंटी गिरफ्तार भेजा जेल कटिहार। कोढ़ा थाना पुलिस ने बड़ी शनिवार को दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया ह...