कटिहार, फरवरी 26 -- अमदाबाद,संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर पंचायत के भागेडीह गांव में 35 वर्षीय युवक अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अनिल यादव जो कोढ़ा थाना क्षेत्र के निवासी थे। पंजाब में मजदूरी करने के बाद फरवरी महीने में अपने परिवार के साथ घर लौटे थे। मंगलवार की सुबह उनका शव उनके ससुराल स्थित घर से लगभग 100 मीटर दूर एक नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से उतार लिया। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद अमदाबाद थाना के अपर थाना अध्यक्ष विजय राम, एसआई संजीत कुमार प्रसाद, सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। अमदाबाद थाना के अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि कोढ़ा ...