पूर्णिया, मार्च 2 -- कसबा, एक संवाददाता। कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों को कसबा पुलिस ने चोरी की एक बाइक व ब्राउंन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को कसबा नगर के लोगों ने एक महिला के गले से चेन छिनकर भागने के क्रम में दबोचा था। सूचना पर कसबा पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विमलेन्दु कुमार गुलशन के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों अपराधी को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने के बाद कसबा थाना लाया। एसडीपीओं ने बताया कि दोनों पकड़ाये बदमाश रोहित कुमार यादव एवं सन्नी कुमार यादव कटिहार जिले के जुराबगंज थाना कोढा का रहने वाला है। दोनों वर्तमान समय में नया टोला रौतारा में रह रहा है। पुछताछ के क्रम में बताया कि बीते शुक्रवार को के. नगर थाना क्षेत्र के झील टोला में एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छिनतई किया था। वहां से ये दोनों कसबा ...