कटिहार, जून 13 -- कटिहार, एक संवाददाता देश विभिन्न राज्यों के साथ-साथ बिहार के अधिकांश जिलों में लूट, छिनतई और चोरी के अलावा अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का गढ़ कहे जाने वाला कोढ़ा गैंग के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोढ़ा गैंग गिरोह के गांव जुराबगंज में पांच थाना की पुलिस के साथ छापेमारी कर 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 33 लीटर विदेश शराब, चोरी की 10 बाइक, एक चांदी का सिक्का, एक मंगलसूत्र, पांच सोना जैसा अंगुठी, 2 सोना जैसा लॉकेट, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक सोना जैसा मोती का एक माला, 2 सोना जैसा चैन और और 41,400 रूपया बरामद किया गया हैं। चोरी की बाइक से घटना को देता था अंजाम गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोढ़ा थानान्तर्गत ग्राम नयाटोला जुराबगंज...