आरा, मई 21 -- -कोर्ट के पर आदेश पर पुलिस ऑफिस में बुधवार की दोपहर पीड़ित को सौंपे गये 4.90 लाख रुपये -शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर 13 मई की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने छीने थे रुपये -एसटीएफ कोढ़ा सेल की मदद से बरामद किये गये रुपए, लुटेरों की गिरफ्तारी को छापेमारी तेज -पूर्व में भी सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों को लौटायी गयी थी छिनतई की रकम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बक्सर निवासी सरकारी कर्मी से करीब पांच लाख रुपये की छिनतई का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कटिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के सदस्यों की ओर से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। कर्मी से छीने गये चार लाख 90 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं। हालांकि छिनतई करने वाले अपराधी पकड़ में नहीं आ सके हैं। रुपये की बरामदगी एसटीएफ की मदद से कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत...