कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा ऐसे स्थानों को प्राथमिकता दी गई, जहां लोगों का रोजाना अधिक आना-जाना होता है।मुख्य पार्षदने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गेड़ाबाड़ी बाजार, थाना परिसर तथा प्रखंड कार्यालय परिसर जैसे स्थानों पर अलाव जलवाया गया है, ताकि सुबह-शाम आने-जाने वाले मरीजों, व्यापारियों, आम नागरिकों एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सदैव संवेदनशील रहते है। ठंड के इस मौसम में गरीब, बुजुर्ग और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके ...