उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव। जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप के काले कारोबार की जांच के बीच अब चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। एक फार्मा फर्म द्वारा जनपद के उस मेडिकल स्टोर के नाम पर 1050 कोडीन सिरप बेचने की पुष्टि हुई है, जो पिछले एक वर्ष से बंद चल रहा था। यह खुलासा सामने आते ही जिले के औषधि विभाग समेत प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोडीन सीरप की कालाबाजारी करने वालों ने ऐसे ऐसे पैंतरे अजमाए हैं कि अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। फर्जी जीएसटी, लाइसेंस नंबर के जरिए कोडीन की कालाबाजारी करने वालों द्वारा एक साल से बंद मेडिकल स्टोर को 1500 कोडीन सीरप बेंचने की पुष्टि हुई है। जांच में सामने आया कि रायबरेली की अजय फार्मा नाम की फर्म ने फर्जी बिलिंग के जरिए जनपद के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर को 1050 कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने की एंट्री दिखाई। औषधि विभाग ने जब...