एटा, दिसम्बर 24 -- कोडीन सिरप के मामले की जांच में जुटी टीम जल्द ही लखनऊ और वाराणसी जाएंगी। मुख्य आरोपी के वाराणसी में छिपे होने की आशंका है। फिलहाल फरार चल रहे जिले के दो आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। अभी तक कोई भी कामयाबी नहीं मिली है। दूसरी तरफ पूरे मामले के तार अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडीकेट से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आशंका जताई जाा रही है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने के लिए काम किया जा रहा है। आरोपियों के आधार पर अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की तैयारी की जा रही है। पूछताछ के लिए जल्द ही पुलिस आरोपियों की रिमांड भी लेगी। रिमांड पर लेकर पूछताछ से अहम खुलासे हो सकते है। बता दें कि जिस समय आरोपियों को पकड़ा गया था उसके बाद समय कम...