उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। कोडीन सिरप मामले की जांच कर रही संयुक्त टीम ने गुरुवार को रसूलाबाद स्थित एक मेडिकल स्टोर सील किया है। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एडीएम आनंद नायक ने बताया कि अजय मेडिकल स्टोर संचालक ने जो बिल प्रस्तुत किए थे। इसमें नंदिनी मेडिकल स्टोर के लाइसेंस नंबर का जिक्र है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर गुरुवार को मामले की जांच करने वह टीम के साथ रसूलाबाद स्थित मेडिकल स्टोर पहुंचे। जहां फार्मासिस्ट मौके से नदारद मिला। इसदौरान औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने दो दवाओं के नमूने भरे और कुछ दवाओं के क्रय बिलों की मांग की गई है। विभिन्न कमियों के चलते मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस देकर अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...