उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव, संवाददाता। जनपद के बांगरमऊ की अंबिका हेल्थकेयर ने लखनऊ की इधिका लाइफसाइंसेज से बड़ी मात्रा में कोडीन की खरीदफरोख्त की है। इसको लेकर फर्म के प्रोपराइटर के ऊपर लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। बुधवार को मुकदमें की विवेचना कर रहे विवेचक आरोपी के बांगरमऊ स्थित घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। लखनऊ की इधिका लाइफसाइंस द्वारा देश भर में कोडीन सीरप की बिक्री करने का खुलासा हुआ है। इसमें जनपद के बांगरमऊ की अंबिका हेल्थकेयर द्वारा 1,07,890 कोडीन युक्त कफ सीरप बेंचने की पुष्टि हुई है। इस मामले को लेकर फर्म संचालक अरुण कुमार के नाम लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुधवार को मामले की विवेचना कर रहे लखनऊ के सरोजनी नगर थाना में तैनात अखिलेश कुमार बांगरमऊ पहुंचे। गुपचुप तरीके से पहुंचे विवेचक सबसे पह...