उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। कोडीन का अनियंत्रित उपयोग युवाओं को नशे की गिरफ्त में ले रहा है। बीते दिनों जिले की एक फर्म द्वारा 1.07 लाख अवैध कोडीन सिरप खरीदने की पुष्टि हुई थी। हालांकि यह सिरप कहां खपाया गया, यह गुत्थी अबतक नहीं सुलझ सकी है। इससे औषधि निरीक्षक की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद डीएम गौरांग राठी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। अवैध कोडीन सिरप का काला कारोबार करने वाली लखनऊ की इधिक प्रा. लि. ने प्रदेश भर में इस सिरप की बिक्री की है। बीते दिनों लखनऊ के अधिकारियों ने इधिका द्वारा सिरप की एक बड़ी खेप जिले में भेजे जाने की सूचना दी थी। इस इनपुट के आधार पर औषधि अशोक कुमार की जांच में बांगरमऊ की अंबिका हेल्थ केयर फर्म...