एटा, दिसम्बर 27 -- अलीगंज में चल रहे कोडीन सिरप के मामले की विवेचना ट्रांसफर होगी। इस मामले की विवेचना एसआईटी करेगी। इसे लेकर प्रक्रिया शुरु हो गई। लखनऊ में गठित एसआईटी सिरप से संबंधित मामले होंगे उन सबकी जांच एसआईटी करेगी। दूसरी तरफ सिरप के मामले में जिले के मुख्य आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। आरोपी की तलाश में पांच टीमें बनाई गई थीं लेकिन कोई भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई। आगरा की एंटी नारकोटिक्स टीम की ओर से हुई कार्रवाई के बाद अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी। इसके लिए जो भी आवश्यक चीजें होंगी उन्हें एटा पुलिस पूरा करेंगी। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जिम्मेदारी एटा पुलिस की रहेगी। मुख्य आरोपी मिलने के बाद कई और भी राज खुलने की संभावना है। मुख्य आरोपी ने कहां-कहां इसकी आपूर्ति दी। पूरे क्षेत्र में किस-किस...